Surprise Me!

Mann Sundar Today Full Episode 1035 | 22 Oct 2024 | रूही के पिता का बड़ा फैसला | DangalTV |

2024-10-22 211 Dailymotion

आज के एपिसोड 'मन सुंदर' में कुछ सच्चाई और रोमांच देखने को मिलेगा। जूही ने नाहर और पूरे परिवार के सामने दादी की सच्चाई उजागर कर दी है, जिससे सभी चौंक गए हैं। परिवार को यकीन ही नहीं हो रहा कि ऐसा कुछ हो सकता है। इसी बीच, रूही के पिता उसके लिए खड़े होते हैं और उसे अपने साथ घर वापस ले जाने की बात करते हैं। वे परिवार से कहते हैं, "रूही आपके लिए सिर्फ एक सामान हो सकती है, लेकिन वह हमारी ज़िंदगी है। हम उसे वहां नहीं रख सकते जहां उसकी कोई कद्र नहीं है।" अब देखना होगा कि परिवार इस पर कैसी प्रतिक्रिया देता है।<br />#mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode <br />

Buy Now on CodeCanyon